लोकसभा सांसद और AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, कुछ समय पहले उनके काफिले पर गोली चलाई गई थी, हालांकि उस दौरान वह सुरक्षित बच गए थे। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, हैदराबाद के बाग-ए-जहांआरा में एक व्यापारी ने उनके अच्छे और लंबे जीवन की कामना के लिए आज यानी रविवार को 101 बकरियों की कुर्बानी दी है। बता दें कि बकरियों की बलि का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।
एक वेबसाइट के मुताबिक इस इवेंट में मलकपेट विधायक और AIMIM नेता अहमद बल्लाला भी मौजूद थे। ओवैसी की कार के कुछ दिनों बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल्ली जा रहे एक सांसद को गोली मार दी गई थी, हालांकि शूटर बिना किसी चोट के भाग गया।
3 फरवरी को हुए हमले के बाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख ओवैसी के समर्थक उनकी सलामती और लंबी उम्र की दुआ कर रहे हैं। हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असदुद्दीन ओवैसी के लिए जेड-श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दी थी। हालांकि, उन्होंने इसे खारिज कर दिया।
बता दें कि ओवैसी पर हुए हमले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हमले के बाद हालांकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें 14 दिन की जेल हो चुकी है, इसके बाद भी अभी भी कई और लोगों के हमले में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने बताया कि हापुड़ में अखिल भारतीय AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार मेरठ से खरीदे गए थे।