रायपुर में रहने वाली एयर होस्टेस की मुंबई में हत्या, संदिग्ध हालत में मिला शव
रायपुर। रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर की रहने वाली एक एयर होस्टेस की मुंबई के पवई इलाके के एक फ्लैट में संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका का नाम 23 वर्षीय रुपल ओगरे बताया जा रहा है। सूचना पर पवई पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। इस केस में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मर्डर और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नालावाड़े ने इस मामले की पुष्टि की है। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीम बनाई गई है।
बताया जा रहा है कि, मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्प्लेक्स के फ्लैट में एयर हाेस्टेस की लाश मिली है। प्राथमिक जांच के अनुसार एयर हाेस्टेस की गला काटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
फ्लैट में युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। युवती के गले में चोट के गहरे निशान भी थे। पुलिस जांच में युवती की पहचान रायपुर राजेंद्र नगर निवासी रूपल ओगरे के रूप में हुई। रूपल का कुछ दिनों पहले ही चयन हुआ था। रूपल एक ट्रेनी होस्टेस थी।
बताया जा रहा है कि रूपल अपनी बड़ी बहन और बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी। दोनों पिछले एक सप्ताह से अपने गांव गए हुए थे। फिलहाल मुम्बई पुलिस ने घटना की जानकारी मृतिका के परिजनों को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीम का गठन किया गया है। साथ ही मृतिका के फोन और बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।