मनोरंजनलाइफस्टाइल

Ajab-Gajab: 88 साल के बुजुर्ग ने पूरी की कॉलेज की पढ़ाई, डिग्री देख पत्नी हुई हैरान

Ajab gajab:
इंसान जिंदगी में कुछ करना चाहे तो क्या नहीं कर सकता। तभी तो कहते हैं कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती, इंसान जब भी चाहे तब पढ़ाई शुरू कर सकता है और जब चाहे तब खत्म कर सकता है। एक 88 साल के शख्स ने उम्र के इस पड़ाव पर जाकर अपने कॉलेज की डिग्री पूरी की है, जो उन्होंने 20-25 साल की उम्र में छोड़ दी थी।
न्यूयॉर्क में Fordham University से लेनेहन (Lenehan) नाम के शख्स ने अपने कॉलेज की डिग्री पूरी की है।इसके बाद उन्हें अच्छी नौकरी मिल गई और उन्होंने पढ़ाई को वहीं छोड़ दिया।66 साल के बाद एक बार फिर उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू की और डिग्री पूरी की।उनके इस जज़्बे की तारीफ दुनिया भर में हो रही है और लोग कह रहे हैं कि वाकई इंसान चाहे तो कभी भी कुछ भी कर सकता है।
पत्नी को भी सुनकर हुआ आश्चर्य
गुड मॉर्निंग अमेरिका से बात करते हुए लेनेहन ने बताया कि 86 साल की उम्र में जब वे अपनी पत्नी के पास ये बताने के लिए पहुंचे कि फिर से वो यूनिवर्सिटी जाना चाहते हैं तो उन्हें हैरानी हुई। उन्हें 20 साल की उम्र में जो काम शुरू किया था, वो अब पूरा करने जा रहे थे। उनके इस वक्त 6 बच्चे और 13 नाती-पोते हैं, फिर भी उन्हें इस बात को लेकर कोई संकोच नहीं हुआ। वे चाहते थे कि जो काम उन्होंने शुरू किया था, वो खत्म हो, फिर चाहे ये उनकी प्रोफेशनल लाइफ, बिजनेस या पर्सनल लाइफ हो।
READ MORE: इस गर्मी घर पर ही बनाएं मैंगो प्रोटीन शेक, शरीर को देता है एनर्जी… 
कामयाब ज़िंदगी जी रहे हैं बुजर्ग
ऐसा नहीं है कि 88 साल के लेनेहन को कॉलेज डिग्री की ज़रूरत थी, इसलिए उन्होंने डिग्री पूरी की।वे बिना डिग्री के भी एक अच्छी और कामयाब ज़िंदगी जी रहे हैं।उन्हें 10 साल से ज्यादा वक्त एक एयरलाइन कंपनी में काम करते हुए बिताया है. उन्हें लिए ये जानकर बहुत अच्छा लगा कि यूनिवर्सिटी ने उन्हें उनकी अधूरी पड़ी डिग्री पूरी करने का मौका दिया।वे एबीसी न्यूज़ से बात करते हुए बताते हैं कि 86 साल की उम्र में भी उन्हें बहुत ज्यादा उत्साह था कि वे अपनी पढ़ाई पूरी करें।

Related Articles

Back to top button