इस खास वजह से आलिया ने वास्तु में की रणबीर से शादी, खुद किया बड़ा खुलासा
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर अब पति-पत्नी बन गए हैं। जी हाँ, यह कपल अब एक दूसरे का हो गया है और दोनों की शादी की तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं। वास्तु अपार्टमेंट दोनों की शादी का गवाह बना। जी हाँ, दोनों ने इस घर में हजारों खूबसूरत पल बिताए हैं। आपको बता दें कि ‘रालिया’ की शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए थे, हालांकि इस दौरान खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई। आप देख सकते हैं एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने इस घर में शादी क्यों की।
View this post on Instagram
जी हां, मुंबई के पाली हिल इलाके में रणबीर के वास्तु आवास पर हुई इस शादी की वजह बेहद खास है। आपको बता दें कि इसी घर में आलिया और रणबीर का प्यार परवान चढ़ा। जी हां और इस जोड़े ने पांच साल तक इस घर में खूबसूरत पलों को साझा किया। दोनों ने यहां बालकनी में बिताए खूबसूरत पलों को बढ़ाने के लिए शादी की। आप सभी देख सकते हैं आलिया इस घर के बारे में अपने इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, ‘आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरी हुई, घर पर… अपनी पसंदीदा जगह पर- बालकनी जहां हमने अपने रिश्ते के आखिरी 5 साल बिताए- वहीं हमने शादी कर ली। हमने वर्षों में इतनी सारी यादें इकट्ठी की हैं, अब हम एक साथ और यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते … प्यार, हंसी, आरामदायक चुप्पी, फिल्म की रातें, झगड़े, खुशी और चीनी काटने से भरी यादें।
हमारे जीवन के इस महत्वपूर्ण समय में प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद। आपके प्यार की वजह से हमारा ये खास और भी खास हो गया है. प्रेम, रणबीर और आलिया!’ जी हाँ और इसे पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि इन दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह यहीं पर शादी क्यों की? आपको यह भी बता दें कि रणबीर कपूर बेहद प्राइवेट रहते हैं। जी हाँ और वो इस शादी को बेहद साधारण तरीके से करना चाहते थे, इस वजह से न तो ज्यादा लोगों को बुलाया गया और न ही संगीत किया गया। इसी के साथ दोनों बेहद सिंपल लग रहे थे।