छत्तीसगढ़ में बढ़ सकता है पुलिसकर्मियों का भत्ता, विधानसभा में गृहमंत्री ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ में रीपा में हुई गड़बड़ियों की जांच चीफ सेक्रेटरी की टीम करेगी। विधानसभा में गुरुवार को गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसका ऐलान किया। वहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों के भत्ते बढ़ाने का भी संकेत दिया है। इसके लिए एक अंतर विभागीय समिति का गठन किया जा रहा है।
विधायक चातुरी नंद ने पुलिसकर्मियों के भत्ते और प्रमोशन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि एक ही पद पर करीब 10 से 15 साल तक पुलिस के जवान, आरक्षक और प्रधान आरक्षक पदस्थ रहते हैं उनमें बहुत सारे लोगों की पदोन्नति नहीं हुई है, तो क्या उनकी पदोन्नति जल्द की जाएगी?
स्पीकर ने पूछा- कोई कार्ययोजना है क्या
गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस पर जवाब दिया, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें स्पष्ट करने के लिए कहा। स्पीकर ने कहा कि, चातुरी नंद का सवाल बड़ा साफ है। भाड़ा, भत्ता, पौष्टिक आहार के लिए भत्ते हों या अन्य, क्या उसको रिवाइज करने की कोई कार्य योजना आपके पास है?
स्पीकर ने पूछा कि क्या, इन भत्तों को रिवाइज करेंगे? 10-10 साल से यदि भत्ता नहीं बढ़ा है, तो क्या आने वाले भविष्य में कोई ऐसी टीम बनी है जो रिपोर्ट पेश करे, और आप उस आधार पर इसे बढ़ाने के लिए इच्छा रखते हैं? इसके बारे में उनका प्रश्न है।
अंतर विभागीय समिति करेगी भत्ते का पुनरीक्षण
गृहमंत्री विजय शर्मा ने सदन को बताया कि विभाग की ओर से अंतर विभागीय समिति का गठन किया जा रहा है। समिति इसका पुनरीक्षण करेगी। उसके बाद भत्ते का निर्धारण होगा। इस प्रक्रिया में हम आगे बढ़ चुके हैं। पदोन्नति को लेकर जो सवाल है तो हर साल कार्रवाई होती है।
एक पुलिस वाले का संदेश मंत्री के नाम
विधायक चातुरी नंद ने एक पुलिसकर्मी का संदेश छत्तीसगढ़ी में पढ़ा। विधायक ने कहा- ‘मोर घर छितका कुरिया, तोर घर महल अटारी’। आगे उन्होंने कहा कि, ये मंत्री जी के लिए है, ‘तोर घर रोज महफिल, मोर घर सुन्ना दुआरी’।
ये सुनकर गृहमंत्री मुस्कुराए और कहा कि, वैसे ही छितका कुरिया घर मेरा भी है। मैं उस दर्द को समझता हूं। हर हाल में जो बात अपने कही है, उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। उस पर काम करेंगे।