वारदात
गजब की ठगी – कोरोना काल में शादी करने वालों को सरकार देगी इतने हजार की मदद,कहके शातिर ने खुद फर्जी वैरिफिकेशन के नाम पर ठगे इतने पैसे ….सुनकर होश उड़ जायेंगे
कबीरधाम 23 अक्टूबर theguptchar.com| प्रदेश के कबीरधाम जिले से एक अनोखी ठगी का मामला निकल कर सामने आ रहा है जहां ठग कोरोना या लॉकडाउन के दौरान शादी करने वाले जोड़े को अपने ठगी का शिकार बनाता था और उन्हें कहता की आपने आर्थिक मंदी के दौर में बड़ी कठनाई का सामना करते हुए विवाह किया है सरकार ऐसें logo की मदद करना चाहते है जिसके लिए मुझे आपके पास भेजा है.
आरोपी चिकनी चुपड़ी बातें कर लोगों को अपने जाल में फसता था और उनसे येन केन प्रकारेंन पैसे ऐठ लेता था और कहता था कि सरकार आपके साहस को सलाम करती है और सरकार उन्हें 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद देना चाहती है,इसी सरकारी स्कीम का झांसा देकर धनोरा गांव के ठगबाज नंदलाल ने दर्जनों युवक-युवतियों से पैसे ठग लिये.