खेलभारत

क्या नेता और क्रिकेटर सब पर कोरोना का कहर, हार्दिक और पीयूष ने खोए अपने पिता

देशभर में कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता प्रमोद चावला का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है। वहीं कल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के पिता का अहमदाबाद के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को निधन हो गया।
बीते 10 दिनों से पीयूष चावला के पिता प्रमोद चावला का अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्रमोद चावला का निधन सोमवार सुबह हुआ। पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की खबर पोस्ट की।

इसे भी पढ़ें: काम की बात: 1 जून से गूगल अपनी सर्विस के बदले वसूलेगा रुप‌ए, जानिए क्या है पूरा नियम

भारतीय लेग स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बहुत दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता प्रमोद कुमार चावला का आज (10 मई, 2021) स्वर्गवास हो गया। उन्होंने कोरोना से होने वाली परेशानियों के साथ काफी संघर्ष किया।’

इसे भी पढ़ें: IMD अलर्ट: मौसम ने बदला मिजाज, आने वाले दो-तीन दिनों तक आसमान में छाए रहेंगे काले बादल… तेज बारिश की सम्भावना

भारत की टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे लेग ब्रेक-गुगली गेंदबाज पीयूष चावला इस बार आइपीएल में मुंबई इंडियंस से खेल रहे थे। पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला मुरादाबाद में बिजली विभाग में कार्यरत थे।

इसे भी पढ़ें: शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही कोरोना की चपेट में आये CM एन रंगासामी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के पिता की कोरोना संक्रमण से मौत

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के पिता का अहमदाबाद के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को निधन हो गया। हार्दिक पटेल के पिता भरतभाई पटेल को सांस लेने में दिक्कत आने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेूता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें कि हार्दिक पटेल भी कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने 6 दिन पहले अपने ट्विटर पर ये जानकारी दी थी, कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button