मनोरंजन

Aryan Khan Drug Case: शाहरुख खान को लगा करारा झटका, Byju’s ने लगाई विज्ञापनों पर रोक, हो रहा बहुत नुकसान

Aryan Khan drug case: ड्रग मामले में बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरप्तारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान(Actor Shahrukh Khan) बड़ा झटका लगा है। लर्निंग ऐप बायजू (Byju’s) के एड-टेक चीफ ने शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के सभी विज्ञापनों(Advertisement) को रोक दिया है। पानी के जहाज पर ड्रग्स लेने के इल्जाम में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों जेल में हैं। वहीं इन सभी के मध्य आर्यन के पिता और सुपरस्टार शाहरुख खान को करारा झटका लगा है।
दरअसल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) देश की सबसे मूल्यवान शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस (Byju’s) के ब्रांड एंबेसडर हैं किंतु उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के कस्टडी में जाने के बाद बायजूस ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से सभी विज्ञापनों (Advertisement) को रोक दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है।
READ MORE: मां के साथ अवैध संबंध होने पर महिला ने ससुर पर किया टंगिया से वार, नाले में छिपा दी लाश, अगले दिन फेंक दिया नदी में, गिरफ्तार
सूचना के अनुसार नकद बुकिंग के बाद भी Byju’s ने उनके सभी विज्ञापनों (Advertisement) को बन्द कर दिया है। वहीं दूसरी ओर ये भी खबर है कि बायजूस किंग खान की सबसे बड़े स्पॉन्सरशिप सौदे में से एक था। इसी के साथ वो हुंडई, एलजी, दुबई टूरिज्म, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायन्स जियो जैसी कई कंपनियों के लिए भी चेहरा हैं।
READ MORE: शिक्षक ने पार की बेशर्मी की हदें, इंस्टाग्राम पर छात्राओं को भेजे अश्लील मैसेज, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…
ऐसे में ये देखना होगा कि यह सब भी उनसे विज्ञापन (Advertisement) करवाते हैं या नहीं। फिलहाल जो रिपोर्ट्स सामने आईं हैं उनके अनुसार Byju’s ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए शाहरुख खान को प्रतिवर्ष तीन से चार करोड़ रुपए का पेमेंट करती है। दरअसल एक्टर सन् 2017 से इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) हैं। इन दिनों अपने बेटे को जेल में देख फिल्म एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी बहुत ज्यादा परेशान हैं।

Related Articles

Back to top button