अभिनेता शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) समेत 8 आरोपियों को क्रूज शिप ड्रग पार्टी मामले में मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट का कहना है कि अब इस मामले में स्पेशल NDPS कोर्ट आगे की सुनवाई करेगा। हालांकि, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान(Aryan Khan) ने तुरंत जमानत अर्जी दाखिल कर दी थी लेकिन अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होगी।
एनसीबी ने आर्यन खान(Aryan Khan) को 3 अक्तूबर को हिरासत में लिया था। 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 4 अक्तूबर को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें जमानत न देते हुए 7 अक्तूबर तक न्यायिक हिरास में भेज दिया गया था। ड्रग्स को लेकर हुई सनुवाई में कोर्ट का फैसला शाम के 7 बज आया है। 7 बजे तक जेल के दरवाजे बंद हो जाते हैं।
लिहाजा, आर्यन खान(Aryan Khan) और बाकी 7 आरोपियों की गुरुवार की रात जेल में नहीं कटेगी। आर्यन (Aryan Khan)और बाकी दूसरे आरोपियों को एनसीबी दफ्तर के लॉकअप में ही बितानी पड़ेगी। ऐसे में एनसीबी के लॉकअप को ही न्यायिक हिरासत मान लिया गया है।
आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, बार बार विभाग (NCB) की तरफ से कहा जा रहा है कि मुख्य अभियुक्त को पकड़ना है, उस तक पहुंचना है लेकिन जब तक वो पहुंच नहीं जाते तब तक किसी को बंधक की तरह नहीं रख सकते। साथ ही उन्होंने कहा, कल अर्चित कुमार को पकड़ने के बाद किसी से भी इसका सामना नहीं कराया गया, अब केवल सामना कराने के नाम पर इस तरह से रिमांड नहीं कराई जा सकती।
साथ ही वकील ने आर्यन (Aryan Khan) के हवाले से कहा कि उसके दोस्त प्रतीक ने पार्टी ऑर्गेनाइजर से मुलाकात कराई थी. व वहां एक VVIP की तरह आमंत्रित था। क्रूज पर 1300 लोग सवार थे लेकिन 17 ही गिरफ्तार किए गए।
बता दें कि मुंबई के क्रूज में 2 अक्तूबर को रेव पार्टी चल रही थी। क्रूज मुंबई से गोवा जा रही थी और इसमें करीब तीन दिन तक पार्टी होने वाली थी। पर इससे पहले एनसीबी ने क्रूज पर छापा मारा जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने दावा किया था कि रेड में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए थे। आर्यन के साथ 8 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Back to top button