Assembly Elections 2023:
छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ होती हुई दिख रही है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने छत्तीसगढ़ विधानसभा दौरे की शुरुआत करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा से इसकी शुरुआत करेंगे। जिसमें कुसुमी शंकरगढ़ बरियो और राजपूर जैसे गांव की ओर रुख करेंगे तथा वहां के लोगों से कार्यक्रम और सरकारी योजनाओं पर उनकी राय जानेंगे।
मुख्यमंत्री अपने इस प्रदेश दौरे में छत्तीसगढ़ के संपूर्ण 90 विधानसभा का दौरा करेंगे और लोगों से उनके विचार जानेंगे। इस दौरान वे किन्ही भी तीन गांवों में जाकर लोगों से फीडबैक लेंगे और उस रात उसी विधानसभा क्षेत्र में बिताएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री वहां के स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों से काम की जानकारी लेंगे इसमें उनके साथ इस दूसरे स्थानीय कर्मचारी और विधायक भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री जहां एक तरफ चर्चाएं और प्रेस से बात करेंगे। वहीं, इन विधानसभा क्षेत्र के गांवों का भी परीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री जिन क्षेत्रों में पहुंचेंगे उन्हें उनकी खबर थोड़े देर पहले ही दी जाएगी इसीलिए सभी गांव के ग्राम पंचायतों को अपने स्थान की सुविधाओं योजनाओं का विवरण मुख्यमंत्री को देना होगा।
इन विधानसभा दौरों के पीछे का उद्देश्य आम जनता से उनकी समस्याओं को जानना, योजनाओं की जानकारी लेना, शासकीय सुविधाओं का पता करना और आसपास की स्वच्छता तथा कर्मचारियों की उपस्थिति आदि का जायजा किया जाना है।
मुख्यमंत्री के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी बुधवार से जिलों का रुख करेंगे जहां वह सबसे पहले दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करके अपने आगे की यात्रा का आरंभ करेंगे।
Back to top button