Uncategorized

SBI ग्राहक ध्यान दें! 1 जुलाई से ATM से कैश निकालना पड़ेगा महंगा, बदल गए बैंक के ये नियम

अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक है तो ध्यान दें। ये खबर आपके काम की है दरअसल, SBI बैंक ने अपने कई जरूरी नियमों में बदलाव किए हैं। SBI की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, ये नए नियम 1 जुलाई से एटीएम, चेक बुक, ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क देना होगा। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन पर लगी ब्रेक! स्टेट स्टोर में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन….
ATM से कैश निकालना होगा महंगा
आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने 1 जुलाई से एटीएम से कैश निकालने के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। SBI के ग्राहकों को 1 जुलाई से फ्री लिमिट के बाद बैंक के ATM से कैश निकालने पर अब पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा। ये नए चार्जेस बेसिक सेविंग अकाउंट डिपोजिट अकाउंट धारकों पर लागू होगा। नए नियम के मुताबिक 4 फ्री कैश विड्रॉल ट्रांजैक्शन के बाद कैश निकलने पर आपको हर ट्रांजैक्शन के लिए 15 रुपए प्लस GST का शुल्क देना होगा।
READ MORE: J&K में लव जिहाद! सिख युवतियों का बदला धर्म, सड़कों पर उतरे सिख समुदाय के लोग…
बदल जाएगा चेकबुक से जुड़ा नियम
1 जुलाई से चेकबुक से जुड़े नियम में बदलाव होने जा रहा है। 1 जुलाई से SBI से BSBD खाताधारकों के लिए चेकबुक के शुल्क में बदलाव होने जा रहा है। 1 तारीख से 10 लीव वाली चकबुक के लिए 40 रुपए प्लस जीएसटी, 25 पन्नों वाले चेकबुक के लिए 75 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा तो वहीं इमरजेंसी चेकबुक के लिए 10 पन्नों वालों के लिए 50 रुपए प्लस जीएसटी चार्ज देना होगा। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को इस चेक बुक उपयोग सीमा से छूट दी गई है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: प्रेमिका संग खेत में था प्रेमी, जिसने देखा उसको उतारा मौत के घाट, 10 साल बाद ऐसे खुला राज…

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button