Uncategorized

सावधान! WhatsApp का आया नया वर्ज़न, आपके गैलरी के फ़ोटो से लेकर सभी Apps की चैटिंग तक रखता है नज़र, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

Whatsapp को दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मल्टीमीडिया इंस्टैंट मैसेजिंग एप माना जाता है। केवल भारत में व्हाट्सएप के करीब 55 करोड़ यूज़र्स हैं। आए दिन व्हाट्सएप पर बहुत से अलग-अलग तरह के मैसेज भेजे और प्राप्त किए जाते हैं।
READ MORE: छत्‍तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- पत्नी के साथ ज़बरदस्ती संबंध बनाना बलात्कार नहीं
एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सअप को गूगल प्ले-स्टोर और आईफोन में एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। किंतु इन दोनों के अलावा भी कई अन्य माध्यम हैं जहां से व्हाट्सएप डाउनलोड किया जा रहा है। इस तीसरे सोर्स को तकनीकी भाषा में थर्ड पार्टी सोर्स कहते हैं। इन थर्ड पार्टी सोर्स से किसी भी एप को डाउनलोड करना हमेशा खतरनाक माना जाता है। किंतु अब व्हाट्सएप का एक नया वर्जन आया है जो खूब वायरल हो रहा है।
Theguptchar
Theguptchar
READ MORE: International Dog Day: जानिए क्यों मनाते हैं डॉग डे, कब हुई इसकी शुरुआत… क्या है इस दिन को मनाने का उद्देश्य
इसे लोग किसी थर्ड पार्टी सोर्स या apk फाइल के जरिए अपने फोन में इंस्टॉल कर रहे हैं। क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि वो क्या है। इस नए वर्जन का नाम FMWhatsApp है, किंतु यह आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि क्यों यह खतरनाक है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए।
READ MORE: Chhattisgarh Congress Dispute: इस्तीफे की पटकथा ! CM भूपेश को राहुल गांधी का बुलावा, बघेल कल ही लौटे थे दिल्ली से, छत्तीसगढ़ के कई मंत्री और विधायक पहुंच चुके है दरबार
जानिए क्या है FMWhatsApp
आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि व्हाट्सएप के इस नए वर्जन का नाम FMWhatsApp है। यह व्हाट्सएप के असली एप का एक मोडिफाइड वर्जन है। इस एप को लोग एपीके या किसी थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड कर रहे हैं। यह दावा किया जा रहा है कि FMWhatsApp के जरिए व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है।
 READ MORE: पंजशीर में तालिबान और नॉर्दन अलायंस में हुई बातचीत, दोनों गुट सीजफायर पर हुए राजी
फिलहाल, FMWhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। यह ऐप आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह से कंट्रोल करने की क्षमता रखता है और यह आपकी मर्जी के बिना आपके फोन में सारे काम कर सकता है। यहां तक कि यह एप आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है।
Theguptchar
READ MORE: अपराध की राजधानी बना रायपुर, जुलाई में ही 853 मामले दर्ज, कहाँ है स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिस
जानकारी के लिए बता दें कि साइबर सिक्योरिटी फर्म कास्परस्काई (Kaspersky) ने वॉट्सएप के इस मॉडिफाइड वर्जन FMWhatsApp 16.80.0 को लेकर लोगों को आगाह भी किया है, क्योंकि इस एप में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो वास्तविक एप में नहीं हैं। कास्परस्काई के अनुसार, FMWhastApp में ट्रोजन Triada मौजूद है, साथ में एक एडवरटाइजिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) भी है। ये दोनों साथ मिलकर यूजर्स के फोन की डिवाइस आईडी, सब्सक्राइबर आईडी, MAC एड्रेस आदि को इकट्ठा करके डेवलपर के रिमोर्ट सर्वर पर भेजने का काम करते हैं।
READ MORE: संबंध बनाते समय कंडोम की जगह प्राइवेट पार्ट पर लगाया चिपचिपा पदार्थ, हो गई मौत
ये दोनों ही मैलवेयर आपके मैसेज को पढ़ लेते हैं, आपके फोन के गैलरी की फोटो-वीडियो को भी देखते हैं और दूसरे एप की चैटिंग पर भी पूरी तरह से नजर गड़ाए रखते हैं। साथ ही ये आपको फालतू के विज्ञापन भी दिखाने लग जाते हैं इसके जरिए लोगों से पैसे वसूल किए जाते हैं। ये दोनों आपके फोन में पेड सर्विस एक्टिव कर देते हैं और आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी गायब करने की क्षमता रखते हैं।

Related Articles

Back to top button