Uncategorized
सावधान! WhatsApp का आया नया वर्ज़न, आपके गैलरी के फ़ोटो से लेकर सभी Apps की चैटिंग तक रखता है नज़र, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
Whatsapp को दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मल्टीमीडिया इंस्टैंट मैसेजिंग एप माना जाता है। केवल भारत में व्हाट्सएप के करीब 55 करोड़ यूज़र्स हैं। आए दिन व्हाट्सएप पर बहुत से अलग-अलग तरह के मैसेज भेजे और प्राप्त किए जाते हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- पत्नी के साथ ज़बरदस्ती संबंध बनाना बलात्कार नहीं
एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सअप को गूगल प्ले-स्टोर और आईफोन में एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। किंतु इन दोनों के अलावा भी कई अन्य माध्यम हैं जहां से व्हाट्सएप डाउनलोड किया जा रहा है। इस तीसरे सोर्स को तकनीकी भाषा में थर्ड पार्टी सोर्स कहते हैं। इन थर्ड पार्टी सोर्स से किसी भी एप को डाउनलोड करना हमेशा खतरनाक माना जाता है। किंतु अब व्हाट्सएप का एक नया वर्जन आया है जो खूब वायरल हो रहा है।

READ MORE: International Dog Day: जानिए क्यों मनाते हैं डॉग डे, कब हुई इसकी शुरुआत… क्या है इस दिन को मनाने का उद्देश्य
इसे लोग किसी थर्ड पार्टी सोर्स या apk फाइल के जरिए अपने फोन में इंस्टॉल कर रहे हैं। क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि वो क्या है। इस नए वर्जन का नाम FMWhatsApp है, किंतु यह आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि क्यों यह खतरनाक है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए।
READ MORE: Chhattisgarh Congress Dispute: इस्तीफे की पटकथा ! CM भूपेश को राहुल गांधी का बुलावा, बघेल कल ही लौटे थे दिल्ली से, छत्तीसगढ़ के कई मंत्री और विधायक पहुंच चुके है दरबार
जानिए क्या है FMWhatsApp
आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि व्हाट्सएप के इस नए वर्जन का नाम FMWhatsApp है। यह व्हाट्सएप के असली एप का एक मोडिफाइड वर्जन है। इस एप को लोग एपीके या किसी थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड कर रहे हैं। यह दावा किया जा रहा है कि FMWhatsApp के जरिए व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है।
READ MORE: पंजशीर में तालिबान और नॉर्दन अलायंस में हुई बातचीत, दोनों गुट सीजफायर पर हुए राजी
फिलहाल, FMWhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। यह ऐप आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह से कंट्रोल करने की क्षमता रखता है और यह आपकी मर्जी के बिना आपके फोन में सारे काम कर सकता है। यहां तक कि यह एप आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है।
