स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) के ग्राहकों को पैन कार्ड अपडेट करने से जुड़ा एक मैसेज मिल रहा है। इस मेसेज मे एसबीआई योनो अकाउंट के सस्पेंड होने की बात कही जा रही है। अब इस पर एसबीआई ने अलर्ट जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने ग्राहकों को कई बैंकिंग कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से करने की सुविधाएं दी जा रही है। ऐसे मे ग्राहक नया बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने का काम भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। साथ ही बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देते हैं और उन्हें जागरुक करने का कार्य करते है। बैंक समय समय पर अपडेट भी देता रहता है।
इसी बीच कई साइबर क्राइम एक्सपर्ट, बैंक से मिलते जुलते मैसेज करके लोगों को अपनी जाल में फंसाते जा रहे हैं और उनके अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं।आजकल एसबीआई के कई ग्राहकों को पैन कार्ड को लेकर एक मैसेज मिल रहा है, इसमें SBI Yono App अकाउंट के संस्पेंड होने की बात कही जा रही है।
बैंक ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि इस पर बैंक ने अलर्ट भी जारी किया है। बैंक ने ग्राहकों को यह जानकारी दी कि ग्राहक ऐसे मैसेज पर विश्वास ना करें। चलिए जानते हैं कि वो मैसेज क्या है और आखिर एसबीआई की ओर से ग्राहकों को क्या जानकारी दी जा रही है।
आखिर क्या है वो मैसेज?
साइबर क्रिमिनल ग्राहकों को एक ऐसा मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें यह कहा गया है कि SBI यूजर आपका SBI Yono अकाउंट ब्लॉक हो गया है। आप अपना पैन कार्ड अपडेट कर दें। इस मैसेज के साथ ही पैन कार्ड अपडेट करने के लिए एक लिंक भी दिया गया है, जो कि एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट का नहीं है। यहां तक कि इस वेबसाइट का नाम एसबीआई से मिलता जुलता भी है, किंतु यह एसबीआई का नहीं है। ग्राहकों के इस लिंक पर जाने से मुश्किलें हो सकती है।
Back to top button