खेलबिग ब्रेकिंग

AUS vs NZ T20 World Cup 2021 Final: ऑस्ट्रेलिया बना टी20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, यहां देखें मैच का रोमांच

NZ vs AUS, T20 World Cup 2021 Final, Match Highlights: ICC T20 WORLD CUP 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 खिताब है। ऑस्‍ट्रेलिया ने 14 साल का सूखा खत्‍म करते हुए पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले वह पांच बार वनडे विश्व कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन बनाकर मैच जीत लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड का पहला विकेट इनफॉर्म बल्लेबाज डारेल मिशेल (11) के रूप में जल्द ही गिर गया था, लेकिन सबसे बड़ी जरूरत के मौके पर कप्तान विलियमसन (85 रन, 48 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) ने एक यादगार पारी खेली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

कप्तान ने आगे रहकर नेतृत्व करते हुए टॉप क्लास की बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 4 विकेट पर 172 रनों का टारगेट दिया। विलियमसन के बाद दूसरा बेस्ट स्कोर गप्टिल (28) का रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

173 रनों के टारगेट को फिंच एंड कंपनी ने 18.5 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी से अपने नाम कर लिया। जीत में डेविड वार्नर (53) और मिचेल मार्श (77)* रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया 14 साल के टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार चैंपियन बना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, टॉड एस्टल, काइल जैमीसन, मार्क फेरीवाला।
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर, मिशेल स्वेपसन , जोश इंगलिस।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

Related Articles

Back to top button