रायपुर। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी तय की गई है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1000 रुपए तय है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 500 रुपए शुल्क तय किया गया है।
पाठ्यक्रम में प्रवेश के नियम संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट पर उपलब्ध है। काउंसिलिंग संबंधित आगामी कार्रवाई एवं अन्य जानकारियां वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
छत्तीसगढ़ व्यापमं ने बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा होने के बाद परिणाम भी जारी हो चुके हैं। काउंसलिंग होना बस शेष था। डीएमई ने सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग की तिथि जारी कर दी है।