खेलभारत

एशियन गेम्स में छत्तीसगढ़ की आकर्षी पर रहेंगी निगाहें, आज मलेशिया की टॉप शटलर होगा मुकाबला

Badminton Asia Team championships: मलेशिया में 15 फरवरी से शुरू हुई एशियन बैडमिंटन स्पर्धा में आज सबकी निगाहें छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप पर होगी। इस स्पर्धा के लिए राजधानी में पिछले 5 साल से प्रैक्टिस कर रही महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ का भी नाम है, लेकिन कोरोना संक्रमण जैसे लक्षणों के चलते वह टीम के साथ नहीं जा पाई।
ओडिशा में हुए इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट कोरोना पॉजीटिव आने के कारण आकर्षी भी नहीं खेल पाई थी। चूंकि इंडिया रैंक आकर्षी का अधिक होने के कारण अब मलेशिया में होने वाले टूर्नामेंट के महिला वर्ग में निगाहें उन पर ही रहेगी। आकर्षी का पहला मुकाबला आज 16 फरवरी को मलेशिया की टॉप शटलर किसोना सेल्वीडर से होगा।
महिला वर्ग में सैयद मोदी इंटरनेशनल फाइनल खेलने वाली मालविका, आकृषि कश्यप और अष्मिता चालिहा चुनौती पेश करेंगे। भारत को ग्रुप बी में मलेशिया और गत चैंपियन जापान के साथ रखा गया है।

Related Articles

Back to top button