छत्तीसगढ़सियासत

बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया बिकाऊ, नागपुर में महाराज पर साधा निशाना

इस बार छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पर निशाना या साधते हुए उन्हें बिकाऊ करार कर दिया। उन्होंने कहा,एक बिकाऊ संस्था को दूसरे को बेचने की जिम्मेदारी दी गई है। यहाँ तक कि उन्होंने एयरपोर्ट को भी बिकाऊ कह दिया। आपको बता दें कि CM बघेल कांग्रेस आंदोलन के कारण बुधवार को नागपुर पहुंचे थे।
READ MORE: बड़ी खबर: कुछ स्कूलों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा पूरा देश, CBSE 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट में देरी
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पिछली सरकार ने जो सार्वजनिक उपक्रम बनाए, केंद्र की सरकार अब उसे निजी हाथों में बेचती जा रही है। यहाँ तक कि ONGC, एयरपोर्ट, स्टील प्लांट, पावर प्लांट सबको वह बेचती जा रही है। उनकी नीति ‘सब कुछ बेच डालूँगा’ है। सार्वजनिक उपक्रम से जो रोजगार के अवसर थे, वे अब खत्म होते जा रहे हैं।
READ MORE: Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े तेल के दाम, छत्तीसगढ़ के इन शहरों में पेट्रोल पहुंचा 100 के पार

एयर इंडिया का लोगो ‘बिकाऊ’
CM बघेल का कहना है कि सार्वजनिक उपक्रम में अब ये एयर इंडिया के प्लेन तक को बेचने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने पूछा – क्या है एयर इंडिया का लोगो? उसका जवाब भी उन्होंने खुद ही दे दिया – ‘महाराजा’| लोगो कहता है- आइए महाराजा, हम दोनों के दोनो बिकाऊ की श्रेणी में आ गए हैं। एयर पोर्ट के साथ सिंधिया जी भी। अब जब सब कुछ बेच ही रहे हैं तो रोजगार के अवसर ही कहाँ हैं।
READ MORE: जब 94 साल की महिला ने पहना दुल्हन का लिबाज़, तस्वीरें देख दुनियां हैरान
कांग्रेस के निशाने पर सिंधिया
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने के पीछे की मुख्य वजह थी ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया बगावत| इस वजह से सिंधिया कांग्रेस के निशाने पर हैं। जब से केंद्रीय मंत्रीमंडल के विस्तार में सिंधिया को शामिल किया गया है तब से ही कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं के खिलाफ तेज बयानबाजी, कांग्रेस द्वारा की जा रही है।
READ MORE: भारतीय संसद हो या राज्यों की विधानसभा अब आपके मोबाइल के एक क्लिक पर होंगी उपलब्ध….
पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी कहानी सुनाकर किया केंद्र सरकार पर हमला
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। जिसके अनुसार, एक समय कहा जाता था कि पाकिस्तान में 11 प्लेयर द्वारा क्रिकेट नहीं खेला जाता।अर्थात् 13 खिलाड़ी इस खेल मे हिस्सा लेते थे। कोई भी चुनाव हो भाजपा अकेले नहीं लड़ती | कई पार्टियाँ उनके साथ मिली होती है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: खूबसूरती से भरी हैं बस्तर की रहस्यमयी गुफाएं, देखना ना भूलें ये खास पर्यटन स्‍थल
कहा- भाजपा का दिल, दिल्ली की सत्ता और दिमाग नागपुर से संचालित
मुख्यमंत्री बघेल ने कांग्रेस पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि भले ही भाजपा का दिल दिल्ली की सत्ता हो लेकिन दिमाग नागपुर से काम करता है। उनके नागपुर आने का मुख्य कारण भी यही है कि वे भाजपा की नीतियों के बारे में बात करना चाहते है। उन्होंने मोदी सरकार को मायावी बताते हुए उनके ऊपर जनता को इमोशनल ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button