बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हत्या का मामला सामने आया है। गुरुर थाने के तहत आने वाले दर्रा गांव में धनतेरस की रात जो हत्या हुई थी उसके आरोपी को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, धनतेरस के दूसरे दिन मोनिका मरकाम निवासी ग्राम दर्रा की लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली थी। सूचना मिलने पर गुरुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अब जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस ने एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मृतिका का पति ही उसका हत्यारा है। जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि मौत की वजह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। फिर पुलिस ने हत्या के नजरिए से जांच करना शुरू कर दिया। पुलिस ने शंका आधार पर महिला के पति गिरवर मरकाम को हिरासत में लिया।
पुलिस ने खुलासा किया कि बहुत देर तक उन्होंने मृतिका के पति से पूछताछ की। इसके बाद आखिर में उसके पति ने हत्या करना कबूल कर लिया। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि जिस रात यह घटना हुई उस रात को आरोपी पति अपनी पत्नी से संबंध बनाना चाह रहा था, किंतु पत्नी ने इनकार कर दिया।
फिर पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का नाक मुंह दबा दिया और उसकी हत्या कर दी। केवल इतना ही नहीं उसने हत्या छुपाने के लिए लाश को फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।