गुप्तचर विशेष

90 हज़ार करोड़ ले उड़ी 35 साल की खूबसूरत महिला, पूरी दुनिया हैरान…

दुनिया में बहुत बड़े-बड़े फ्रॉड हुए हैं, उसमें ‘वनकॉइन’ फ्रॉड भी एक है। इतने बड़े फ्रॉड को एक बेहद खूबसूरत महिला ने अंजाम दिया था। उस महिला को ‘रूप की रानी’ भी कहा गया। आइए जानते हैं कि कैसे ये खूबसूरत महिला 90 हजार करोड़ ले उड़ी।
इस खूबसूरत महिला का नाम रुजा इग्नातोवा (Ruja Ignatova) है। इनका जन्म 1980 में बुल्गारिया के सोफिया में हुआ इसने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और जर्मनी की एक यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। उसने मैकेंजी ऐंड कंपनी के साथ काम किया था ये कंपनी दुनिया की जानी मानी बिजनेस कंसल्टिंग कंपनी है।
Theguptchar
2014 में ‘वनकॉइन’ का निर्माण किया। यह एक क्रिप्टोकरंसी थी। तब दुनिया में क्रिप्टो की सुगबुहाट शुरू हुई थी। उस वक्त बिटकॉइन चलन में था लेकिन तब वे लोग खरीदते थे जिन्हें क्रिप्टो का ज्ञान था। रूजा ने वनकॉइन मार्केट में उतारा और देखते-देखते उनकी करंसी ‘बिटकॉइन किलर’ बन गई। रुजा(Ruja) ने साल 2014 से 2016 के बीच दुनिया भर से करीब 12 बिलियन डॉलर बटोरे। उसे पूरी दुनिया में क्रिप्टो करेंसी क्वीन कहा जाने लगा था। रूजा(Ruja) ने दुनिया का कोई कोना नहीं छोड़ा जहां उन्होंने वनकॉइन की खासियत न बताई हो।
Theguptchar
Theguptchar
साल 2017 में रुजा(Ruja) ने कहा कि वो नई स्कीम ला रही है। फिर वो गायब हो गई। दुनिया भर के निवेशक बर्बाद हो गए। एफबीआई और एमआई5 जैसी एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं। माना जा रहा है कि उसने आपनी प्लास्टिक सर्जरी करा ली और चेहरा बदल लिया। मौजूदा समय में उसकी उम्र 41 साल की होगी, लेकिन पिछले 4 साल से उसे किसी ने देखा नहीं।
Theguptchar
इस तरह से रुजा ने महज 3 सालों में 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का धन डकार लिया और रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। वनकॉइन की गुत्थी सुलझाने में पूरी दुनिया की एजेंसियां नाकाम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button