खेलछत्तीसगढ़

भानुप्रतापदेव ट्रॉफी : शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कांकेर टीम ने जीता मुकाबला, इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच

Bhanupratapdev Trophy:

कांकेर। आज शनिवार को कांकेर जिले के नरहरदेव ग्राउंड में सेक्टर स्तरीय अंतर-महाविद्यालीन क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता बस्तर संभाग भानुप्रतापदेव ट्रॉफी(Bhanupratapdev Trophy) का फाइनल मैच खेला गया।

फाइनल मैच पीजी कॉलेज कांकेर(PG College Kanker) और पीजी कॉलेज जगदलपुर(PG COllege Jagdalpur) के बीच हुए इस मैच में जगदलपुर कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करते हुए जगदलपुर कॉलेज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई।

READ MORE: सज-धजकर शादी समारोह में पहुंची युवतियां ले उड़ी लाखों रुपए के गहने, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा, पुलिस कर रही तलाश

 

कांकेर की टीम ने हासिल किया लक्ष्य

जगदलपुर की ओर से पलाश मंडल ने 28 रन , दुर्गेश जैसवाल ने 25 एवं शिवशंकर ने 22 रनो का योगदान दिया। कांकेर कॉलेज की टीम से अक्षय तेता एवं तुषार सिंह ठाकुर ने 2 – 2 विकेट लिया। 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांकेर की टीम ने 19.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इन्हें मिला मैन आफ द मैच

कांकेर की टीम से शशांक नेताम ने 49 रन एवं तुषार सिंह ने 15 रन बनाए। जगदलपुर की टीम से दुर्गेश जैसवाल ने 2 , तनुल गुप्ता एवं वेदप्रकाश ने 1-1 विकेट लिया। फाइनल मैच(Bhanupratapdev Trophy) में शशांक नेताम को अपने प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच(Man of थे Match) चुना गया। इस मैच में निर्णायक की भूमिका में सतीश शुक्ला एवं तवकीर खान थे। वहीं, स्कोरर की भूमिका में प्रांजल देवांगन एवं अश्वतोश कुदराम थे।

Related Articles

Back to top button