रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की कन्याशक्ति द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ पैदल मार्च किया गया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में यह घोषणा की है कि उनकी सरकार बनने पर यूपी की सभी कन्याओं को ई-स्कूटी वितरित की जाएगी जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में सरस्वती सायकल योजना का प्रारंभ किया था उसको खुद कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया। अब यूपी चुनाव में कांग्रेस की प्रियंका वाड्रा जी वहां झूठे वादे कर रही हैं।
कलेक्टर के प्रतिनिधि ए.डी.एम को ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार से यह माँग की है कि पहले जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहाँ तो योजना चालू करें फिर झूठे वादे कही और करें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जल्द से जल्द सरस्वती सायकल योजना प्रारंभ किया जाए और जो वादा यूपी में किया जा रहा है छात्राओं से, महिलाओं से उसे कांग्रेस पहले छत्तीसगढ़ में करके दिखाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो भाजयुमो इसके लिए निरंतर आंदोलन के लिए अग्रसर होगी।
इस प्रदर्शन में भाजयुमो रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता,रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष संचित तिवारी,भाजपा रायपुर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल,भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमित मैसेरी ,विपिन साहू,जिला महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ऋतु महिलांगे,जिला कन्याशक्ति संयोजिका दीपा वर्मा,अंकित देवांगन, स्वाति वर्मा, तुषार चोपड़ा, नरेश पिल्ले, भारत कुंडे, आरती तिवारी,अनु कवर, रत्ना सुननी, शिवानी हरपाल, संगीत पश्वान, गायत्री, पायल सोनी, मयूर पटेल,योगी साहू, विकास मित्तल,आकाश शर्मा, बिट्टू शर्मा, वसु शर्मा, 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल थे।