भारत
फिर हुआ जशपुर जैसा हादसा! कार सवार ने दुर्गा विसर्जन जुलूस में मचाया तांडव, रिवर्स करते हुए कई लोगों को कुचला, 3 की हालत गंभीर
भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीड़ पर कार चढ़ाने के मामले ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के जशपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इसी तरह का हादसा हुआ है। भोपाल में दुर्गा विसर्जन समारोह में जुटे लोगों को एक कार ने कुचल दिया। इस हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से 3 की हालत गंभीर है।
ये घटना शहर के स्टेशन क्षेत्र बजरिया में शनिवार रात 11:15 बजे की है। दरअसल, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस जब भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के सामने से गुजर रहा था, तभी चांदबड़ की ओर से एक तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए जुलूस में घुस गई।
इसके बाद ड्राइवर ने तेज रफ्तार में ही कार को रिवर्स किया और कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए। पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है। घटना का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी कार ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में रिवर्स करते हुए कार चला रहा है। जिसमें कई लोग इसकी चपेट आ गए।
यूपी के लखीमपुर खीरी और छत्तीसगढ़ के बाद, अब भोपाल में प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में एक कार सवार ने अपना कार रिवर्स की और भीड़ को रौंद डाला… 7 घायल एक की हालत गंभीर#lakhipurkhiri #ViralVideo #caraccident pic.twitter.com/IlIg88xJ3O
— The Guptchar (@TheGuptchar) October 17, 2021