भारत

फिर हुआ जशपुर जैसा हादसा! कार सवार ने दुर्गा विसर्जन जुलूस में मचाया तांडव, रिवर्स करते हुए कई लोगों को कुचला, 3 की हालत गंभीर

भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीड़ पर कार चढ़ाने के मामले ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के जशपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इसी तरह का हादसा हुआ है। भोपाल में दुर्गा विसर्जन समारोह में जुटे लोगों को एक कार ने कुचल दिया। इस हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से 3 की हालत गंभीर है।
ये घटना शहर के स्टेशन क्षेत्र बजरिया में शनिवार रात 11:15 बजे की है। दरअसल, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस जब भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के सामने से गुजर रहा था, तभी चांदबड़ की ओर से एक तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए जुलूस में घुस गई।
इसके बाद ड्राइवर ने तेज रफ्तार में ही कार को रिवर्स किया और कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए। पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है। घटना का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी कार ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में रिवर्स करते हुए कार चला रहा है। जिसमें कई लोग इसकी चपेट आ गए।

घटना के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसपर पुलिस ने लांठी भी भांजी। इससे तनाव और बढ़ गया। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। लोग कार ड्राइवर को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन वह भाग निकला। गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने लोगों से शांति बनाने की अपील की लेकिन लोग हंगामा करते रहे, जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कार ने कुचला था। इस हादसे में एक की मौत हो गई थी जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे।

Related Articles

Back to top button