सियासत

केंद्र से जुड़े योजनाओं को भूपेश सरकार ने बंद कर, प्रदेश की जनता को गुमराह किया हैं : सांसद सुनील सोनी

रायपुर| रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी प्रदेश की भूपेश सरकार को निशाना साधते हुए कोरोना मरीजो के इलाज के सम्बन्ध में तंज कसा हैं| दरअसल कल दोपहर सांसद सुनील सोनी द्वारा वर्चुअल संबोधन के माध्यम से क्षेत्र के पत्रकार को संबोधित किया|

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार संकट की इस घड़ी में करोना संक्रमित के इलाज की उचित व्यवस्था कराना छोड़कर केंद्र सरकार के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं| सांसद कहा कि कोरोना काल की इस संकट की घड़ी में केंद्र की मोदी सरकार ने बेमिसाल वेंटिलेटर एवं रेमडे शिविर की पूरी व्यवस्था कर छत्तीसगढ़ सरकार को भेजा है परंतु छत्तीसगढ़ सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के चक्कर में केंद्र को बदनाम कर रही है|

उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाया  कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं आयुष्मान भारत के 500000 तक का इलाज गरीबों दिया गया है| अति गरीबों के लिए स्मार्ट कार्ड एवं केंद्र से जुड़े अन्य योजनाओं को छत्तीसगढ़ सरकार ने बंद कर छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रही है| संसद सोनी ने छत्तीसगढ़ की जनता से आग्रह किया है कि इस संकट की घड़ी में धैर्य बनाए रखें|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button