खेल

संन्यास लेने वाले हैं भुवनेश्वर कुमार? सोशल मीडिया के जरिये दिया संकेत

Bhuvneshwar Kumar Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) स्विंग किंग के नाम से फैंस के बीच फेमस हैं। भुवनेश्वर कुमार लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। भुवनेश्वर ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था। इसके बाद वे टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए। भुवनेश्वर ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में एक बदलाव किया है। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की चर्चा छिड़ गई है। उन्होंने कई मौकों पर अपनी घातक गेंदबाजी के जरिये भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है। वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर यह चर्चा हो रही कि दाएं हाथ के गेंदबाज भुवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

 

दरअसल भुवनेश्वर ने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो से इंडियन क्रिकेटर हटा दिया है. इसकी जगह उन्होंने सिर्फ इंडियन लिख दिया है। भुवनेश्वर का यह बदलाव चर्चा में आ गया है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने भुवी के रिटायरमेंट से जुड़े ट्वीट किए हैं। हालांकि इसको लेकर भुवनेश्वर की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। भुवी अभी 33 साल के हैं। लेकिन वे जनवरी 2022 के बाद भारत की वनडे टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। वहीं आखिरी टेस्ट जनवरी 2018 में खेला था।

गौरतलब है कि भुवनेश्वर एक समय तक टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 63 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 96 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है। भुवनेश्वर ने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट लिए हैं। वे 87 टी20 मैचों में 90 विकेट ले चुके हैं. भुवनेश्वर ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी प्रभावी प्रदर्शन किया है। वे आईपीएल के 160 मैचों में 170 विकेट ले चुके हैं।

Related Articles

Back to top button