छत्तीसगढ़वारदात

जान को जोखिम में डाल सेल्फी ले रहे थे किशोर, पाॅवर प्लांट के लिए खोल दिए गए बांध के दरवाजे, फिर… 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सेल्फी की दीवानगी ऐसी की किशोर ने अपनी जान तक जोखिम में डाल दी। बांगो बांध में पिकनिक मनाने पहुंचे किशोर सेल्फी लेने के फेर में अपनी जान जोखिम में डाल दिया। जब इस बात की सूचना मिली तो डायल 112 की टीम ने घण्टों की मशक्कत के बाद तीनों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम माचाडोली स्थित बांध में पिकनिक मनाने के लिए कुछ किशोर पहुंचे हुए थे। इनमें से तीन किशोर नदी में पानी कम होने पर बीच में सेल्फी ले रहे थे। तभी इस दौरान पाॅवर प्लांट के लिए बांध के दरवाजे खोले गए जिससे नदी में पानी का जल स्तर अचानक बढ़ गया।
READ MORE: धक्का मारकर नर्स से मोबाइल और पर्स लूट ले गए बदमाश, एक महीने से चल रही थी तलाश, फिर हुआ ये… 
अब इसके साथ ही तीन किशोर बीच पानी में फंस गए। तीनों किशोरों की जान खतरे में देख बांगो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने डायल 112 के चालक विकास राजपूत आरक्षक चन्द्रभवन कंवर का धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button