बिग ब्रेकिंगभारत

बड़ी खबर: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भयानक आग, धूं-धूं कर जली कई बोगियां…देखिए VIDEO

मधुबनी: बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह खड़ी ट्रेन में अचानक आग लग गई। दिल्ली से आ रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और ट्रेन धुएं से जलने लगी।
सबसे खास बात यह रही कि जब ट्रेन में आग लगी तो वह पूरी तरह से खाली थी। तत्काल स्टेशन पर मौजूद लोगों व कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। इन सबके बीच दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब नौ बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगियों में आग लग गयी। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि अब तक दो डिब्बे जल चुके हैं, जबकि तीसरी बोगी भी आग की चपेट में है।
ऐसे में फायर ब्रिगेड अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। कहा जा रहा है कि ट्रेन का रेक जयनगर से लाकर यहां लगाया गया था। उधर, सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, सिटी एसएचओ इंस्पेक्टर अमित कुमार टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
आग लगने के बाद बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर जमा हो गए हैं। उधर, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा, ‘शनिवार की सुबह 09.13 बजे समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक खाली ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए 09:50 बजे आग पर काबू पा लिया गया। रैक बंद हालत में था। इस घटना में किसी भी तरह से किसी को नुकसान नहीं हुआ है, सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जांच जीआरपी व आरपीएफ कर रही है। इसे रेल प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button