भारत

पतंजलि के सरसों तेल में मिलावट की आशंका पर बड़ी कार्रवाई, अलवर में फैक्ट्री सील की गई

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल में बाबा रामदेव की पतंजलि ब्रांड (patanjali brand) के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग किये जाने की सूचना मिली। इस पर प्रसासन ने सिंघानिया आयल मिल पर छापामार कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सीज कर दिया है। आरोप है कि पतंजलि(Patanjali) के नाम पर मिलावटी सरसों तेल सप्लाई की जाती थी। गुरुवार को पूरे मिल की वीडियोग्राफी कराई गई और सैंपल लिए गए।
Theguptchar
READ MORE: जब कार्ल मार्क्स के पोते ने की थी सावरकर की पैरवी, तो भारत के मार्क्सवादियों द्वारा उनका विरोध कितना तर्कसंगत
फैक्ट्री में पतंजलि(Patanjali) की भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की गई है। पतंजलि(Patanjali) के नाम पर मिलावटी सरसों तेल सप्लाई करने के आरोप में बुधवार देर रात जिला प्रशासन ने खैरथल में इस्माइलपुर रोड पर औधोगिक क्षेत्र में स्थित सिंघानिया आयल मिल पर छापा मारकर उसे सील कर दिया था।
READ MORE: मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 31 मई के बाद छत्तीसगढ़ में खुल सकते हैं अंग्रेजी शराब की दुकानें
जब जिला प्रशासन ने पूछा तो आयल मिल के मालिक ने कहा कि मेरे पास बाबा रामदेव की पतंजलि(Patanjali) का पैकिंग करने की अनुमति है। फैक्ट्री से प्रशासन को पतंजलि(Patanjali) के अलावा श्रीश्री ऑयल ब्रांड के रैपर मिले। फैक्ट्री में मौजूद सरसों के तेल कच्ची घानी ओर स्पेलर से निकाले गए तेल के स्टॉक के साथ मौजूद कच्चे सामान का सैम्पल लिया गया।
READ MORE: सरकारी नौकरी: छत्तीसगढ़ में स्टाफ नर्स के 250 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, वेतन 90 हजार से ज्यादा…
मिल के अंदर मशीन में लिपटे हुए पतंजलि(Patanjali) के पैकिंग रैपर, बोतल तथा अन्य कई प्रकार की सामग्री बरामद हुई। एसडीओ चौधरी के निर्देश पर मिल को सील कर दिया है तथा पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। इस घटना के बाद आयल मिल वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button