भारत
पतंजलि के सरसों तेल में मिलावट की आशंका पर बड़ी कार्रवाई, अलवर में फैक्ट्री सील की गई
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल में बाबा रामदेव की पतंजलि ब्रांड (patanjali brand) के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग किये जाने की सूचना मिली। इस पर प्रसासन ने सिंघानिया आयल मिल पर छापामार कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सीज कर दिया है। आरोप है कि पतंजलि(Patanjali) के नाम पर मिलावटी सरसों तेल सप्लाई की जाती थी। गुरुवार को पूरे मिल की वीडियोग्राफी कराई गई और सैंपल लिए गए।
