Uncategorized

Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस का बड़ा ऐलान, करने जा रहे हैं अंतरिक्ष की यात्रा, 20 जुलाई को होंगे रवाना

नई दिल्ली| Amazon फाउंडर जेफ बेजोस आये दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, कभी अपने काम से तो अभी अपनी लाइफस्टाइल से| हालहिं मे Amazon फाउंडर जेफ बेजोस ने ऐलान किया हैं की वो अंतरिक्ष जा रहे हैं|

READ MORE: गुप्तचर टेक: Jio जल्द उतारेगा सबसे सस्ता 5G Phone, 24 जून को होगा फैलसा

आपको बता दें कि जेफ बेजोस की अपनी स्पेस कंपनी भी है जिसका नाम Blue Origin है, जेफ बेजोस ने ऐलान किया है कि 20 जुलाई को अपने भाई के साथ अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे| जेफ बेजोस के मुताबिक उनकी कंपनी की तरफ से भेजे जा रहे पहले मानवसहित स्पेस फ्लाइट का हिस्सा होंगे|

READ MORE: Health Tips: इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर बढ़ाएं आँखों की रौशनी, जल्द उतर जाएगा चश्मा

जेफ बेजोस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा है, ‘मैं पांच साल की उम्र से ही स्पेस में ट्रैवल करने का सपना देखता था’|

READ MORE: PM मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित, देंगे कोई राहत पैकेज या फिर चेतावनी?

उन्होंने ये भी कहा है कि 20 जुलाई को अपने भाई के साथ एक नए एडवेंचर के लिए रवाना होंगे| बता दें की मई में Blue Origin ने एक बड़ा ऐलान किया था की जेफ बेजोस स्पेस में जाने वाले पहले अरबति होंगे|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button