उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को आज जोरदार झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वो आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि बीजेपी आरपीएन सिंह को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से मैदान में उतारने की तैयारी में है।
आगामी दिनों में देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं लेकिन जितनी हलचल और उठापटक उत्तर प्रदेश की राजनीति में दिख रही है, वो किसी अन्य राज्य में नहीं।
ताजा खबर ये है कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार में मंत्री रहे आरपीएन सिंह (कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह) आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं।
बता दें, कि आरपीएन सिंह यूपी में पूर्वांचल क्षेत्र पडरौना के निवासी हैं। लेकिन, सबसे दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की जारी लिस्ट में आरपीएन सिंह का भी नाम शामिल था। संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पडरौना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।
Back to top button