खेलबिग ब्रेकिंग

BIG BREAKING : टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और मेडल पक्का,बॉक्सर लवलीना ने रचा इतिहास

टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए एक खुशखबरी हैं और वो ये है कि भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है।

भारतीय महिला मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन ने चीनी ताइपे की चिन निएन चेन को हरा दिया और अब वो 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

4-1 से हासिल की जीत

जानकारी के मुताबिक,लवलिना ने तीनों राउंड में प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को अपने आगे टिकने ही नहीं दिया। बता दें कि,पहले राउंड में 5 में से 3 जजों ने लवलिना के पक्ष में फैसला सुना दिया है। दूसरे राउंड में सभी 5 जजों ने लवलिना को विजेता करार दिया।फिर तीसरे राउंड में 4 जजों ने लवलिना को बेहतर बताया। इस तरह लवलिना ने 4-1 से जीत हासिल की।

 

*अगला मुकाबला 2019 की वर्ल्ड चैंपियन से*

जानकारी के लिए बता दें कि बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में पहुंचते ही मेडल पक्का हो जाता है।लवलिना का अगला मुकाबला यानि सेमीफाइनल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की एना लाइसेंको से होने वाला है।

टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत के लिए पहला मेडल जीता है।उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।लवलिना ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की सिर्फ दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं। उनसे पहले 2021 में एमसी मेरीकॉम ने लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था।आज बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन और बैडमिंटन में पीवी सिंधु चुनौती पेश करने वाली हैं।लवलीना और सिंधु को क्वार्टर फाइनल मैच होने वाला है।

 

अगर लवलीना यह बाउट जीत जाती हैं तो एमसी मेरीकॉम के बाद ओलिंपिक मेडल जीतने वाली वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज बन जाएंगी। पीवी सिंधु के सामने जापान की अकाने यामागूची की कड़ी चुनौती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button