छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

Big Breaking: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच लाख का इनामी समेत दो नक्सली ढेर, जवानों ने घेरा इलाका…

जगदलपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुकमा जिले के दो नक्सल प्रभावित इलाके गोमपाड़ और कन्हैयागुड़ा के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने वहीं 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, मारे गए दो नक्सलियों में से एक के ऊपर पांच लाख रुपए का ईनाम रखा गया था। इनामी नक्सली की पहचान कमांडर कवासी हूंगा के रूप में की गई है किंतु अभी दूसरे नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है।
READ MORE: Big Breaking: विधायक के बेटे समेत तीन की दर्दनाक मौत, भीषण सड़क हादसे में बस से टकराई कार
जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से बहुत भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सलियों के सामान बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ की पुष्टि स्वयं सुकमा SP सुनील शर्मा ने की है। बताया जा रहा है कि इलाका बहुत ही संवेदनशील है और इस वजह से अभी जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
Theguptchar
READ MORE: छत्तीसगढ़ में इस बार 13 जिलों में औसत से कम बारिश, सूखने लगे खेत, धान की फसल पर संकट…
सुकमा पुलिस को यह सूचना मिली थी कि, सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमपाड़ और कन्हैयागुड़ा के जंगलों में बहुत से नक्सली मौजूद हैं। इस सूचना की पुष्टि करने के लिए, सूचना के आधार पर सोमवार रात डीआरजी, सीआरपीएफ 217 बटालियन और कोबरा 202 बटालियन को रवाना कर दिया गया। सर्चिंग के दौरान मंगलवार की सुबह नक्सलियों ने जवानों को देख लिया और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की और फायरिंग में उन्होंने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button