छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

big breaking: महात्मा गाँधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महराज रायपुर कोर्ट में किया गया पेश

महात्मा गांधी को अपशब्द कहने को लेकर विवादों में घिरे बाबा कालीचरण को छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्य-प्रदेश के खरगोन से गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद उन्हें कुछ देर पहले छत्तीसगढ़ लाया गया और राजधानी रायपुर के कोर्ट परिसर में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जानकारी के मुताबिक जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर गुप्त तरीके से ही कालीचरण बाबा को कोर्ट में पेश होना पड़ा। कड़ी सुरक्षा के बीच मीडिया के कैमरों से बचाते हुए कालीचरण बाबा को कोर्ट परिसर में पेश किया गया।

रायपुर पुलिस कालीचरण महाराज को लेकर रायपुर पहुँच चुकी है। अब उन्हें सीधे क्लास 1 सिविल जज चेतना ठाकुर के समक्ष न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद से ही कोर्ट में कई संगठनों के लोग पहुँच गए हैं और वहाँ कालीचरण महाराज के समर्थन में जमकर नारेबाजी की जा रही है। जिससे माहौल लगातार गरमाता जो रहा है।

आपको बता दें कि कालीचरण को छत्तीसगढ़ लाने की खबर जैसे आग की तरह देश और प्रदेश में फैल गई। कोर्ट परिसर में भी कई लोगों ने इकट्ठे होकर बाबा के समर्थन में नारेबाजी की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Guptchar (@theguptchar)

Related Articles

Back to top button