उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। उनके ऊपर योगी सरकार पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। रविवार को कुरैशी के खिलाफ यह कानूनी कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि रामपुर जिले के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में बीजेपी कार्यकर्ता आकाश सक्सेना की शिकायत पर कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, रविवार को आजम खान के परिवार से मिलने पहुंचे अजीज कुरैशी ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की योगी सरकार को शैतान बताया था। आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों पर उन्होंने कहा था कि यह लड़ाई शैतान और एक इंसान की लड़ाई हैं।
जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार की तुलना “शैतान और खून चूसने वाले राक्षस” से की थी। आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया है कि अजीज कुरैशी ने दो समुदाय में नफरत फैलाने और दंगा भड़काने की साजिश के तहत सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है।
Back to top button