बड़ी लापरवाही: स्कूल में मिड-डे मील की जगह पहुंचा पशुओं का चारा, आरोप-प्रत्यारोप जारी
पुणे| महाराष्ट्र के पुणे में एक सरकारी स्कूल से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आ रही हैं, बता दें, स्कूल में छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाने वाले मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) की जगह जानवरों का चारा पहुंच गया।
Maharashtra: A Govt school in Pune received cattle fodder, instead of mid-day meal for students.
Pune Mayor says, "Mid-day meal scheme is run by state govt. Municipal corporation is responsible for only distribution among students. It's very unfortunate. An inquiry is demanded." pic.twitter.com/9cO1wcfefQ
— ANI (@ANI) March 19, 2021
मामले को लेकर पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि मिड-डे मील योजना का संचालन राज्य सरकार करती है। नगर पालिका की जिम्मेदारी केवल इसे छात्र-छात्राओं में वितरित करवाना है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की।