रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एक फोम की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग जाने का मामला सामने आया है। फैक्ट्री में आग लग जानेने की वजह से आसपास के इलाकों में काफी अफरा-तफरी मच गई।
आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि दूर से ही धुएं नजर आ रहे थे। जैसे ही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली, दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल, आग लगने का कारण अभी नही चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर के कचना के फोम फैक्ट्री में आग लग गई थी। इस फैक्ट्री में फोम बनाने का काम किया जाता है। फैक्ट्री में आग लगने की वजह से लाखों का कच्चा माल जलकर खाक हो गया।
पर फिलहाल, नुकसान कितना हुआ इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
बता दें कि फोम फैक्ट्री में ऐसी आगजनी की यह दूसरी घटना है। असल में, छह महीने पहले एक बार और आग लग चुकी थी। जैसी ही आग लगी, इसके बाद फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी जान बचाने के लिए बाहर निकल गए। इससे जनहानि नहीं हो सकी।
फायर ब्रिगेड कर्मी आग बचाने के लिए जुट गए। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है।
Back to top button