बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्मों (Porn Films Case) से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया है। फरवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
क्या है पूरा मामला
इस साल फरवरी में मुंबई क्राइम ब्रांच में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें पब्लिश करने का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से ही पुलिस ने लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही थी। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके साथ ही राज कुंद्रा की कल कोर्ट में पेशी होगी।
मुंबई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि पुलिस के पास इसको लेकर पर्याप्त सबूत भी हैं। इन्हीं आरोपियों के बयान और टेक्नीकल एविडेंस के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस आयुक्त ने एक बयान में कहा कि इस मामले में राज कुंद्रा मुख्य आरोपी और मुख्य साजिशकर्ता हैं।
पहले भी दर्ज किया गया था आरोप
सोमवार को ही शिल्पा के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच की ओर से प्रतिक्रिया दी गई। यह पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा विवादों घिरे हैं, राज कुंद्रा इससे पहले भी कई बार विवादों में थे। इससे पहले मॉडल/अभिनेत्री पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। पूनम ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा की कंपनी ने उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया है।
हालांकि राज कुंद्रा ने इस मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि जिस कंपनी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है, उसे वे पहले ही छोड़ चुके हैं।
Back to top button