छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

बड़ी खबर: CM भूपेश पहुंचे रायपुर, बघेल जिंदाबाद से गूंजा एयरपोर्ट परिसर, साथ में मंत्री और 46 विधायक भी पहुंचे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में उभरा कांग्रेस का सियासी संकट अब दूर हो चुका है। दिल्ली में दो दिनों तक कुर्सी की इस जद्दोजहद पर तमाम अटकलें लगाई जा रहीं थी। लेकिन अब कयासों को विराम देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंच गए हैं। जैसे ही CM बघेल एयरपोर्ट से बाहर निकले, पूरा परिसर ही उनके जिंदाबाद के नारों के साथ गूंज उठा। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने भी गाड़ी के दरवाजे पर खड़े होकर हाथ हिलाया और समर्थकों का अभिवादन किया। कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री बघेल के लौटने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से लेकर रायपुर की तमाम सड़कों पर धूमधाम से उनके स्वागत की तैयारी की गई है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से मुख्यमंत्री के साथ विशेष विमान में मंत्री और 46 विधायक भी पहुंच चुके हैं। जैसे ही वे बाहर निकले, समर्थकों ने नारे लगाए कि दिल्ली से आई है आवाज, भूपेश बघेल जिंदाबाद। यह बिल्कुल वैसा ही उत्साह है, जैसा कि उनके पहली बार मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद था। इसके साथ उत्साह में एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर ली गई है। शक्ति प्रदर्शन के लिए करीब डेढ़ से 2 हजार बाइक सवार मौजूद हैं। ये सभी लोग काफिले के साथ अलग-अलग जगह से शामिल होते जाएंगे।
साथ ही साथ शहर में कई जगहों पर समर्थक और कार्यकर्ता भी कई घंटों से अपने नेता का इंतजार कर रहे हैं। यहां तक कि CM के पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल जिंदाबाद के साथ छत्तीसगढ़ अड़ा हुआ है, भूपेश बघेल खड़ा हुआ और भूपेश है, तो भरोसा है के नारे लग रहे थे। बता दें कि राम मंदिर, तेलीबांधा थाने के पास, फुंडहर और अन्य जगहों पर भी CM बाघेल का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश ने कहा, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे। छत्तीसगढ़ विकास मॉडल देखेंगे। दो दिन राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में रुकेंगे। गरीबों के लिए जो काम किया, उन्हें देखने के लिए पर्याप्त समय देंगे।
READ MORE: CM बघेल की कुर्सी बचाने प्रदेश प्रभारी के चरणों में गिरे विधायक, राहुल गाँधी के साथ भूपेश की मीटिंग ख़त्म, नेतृत्व परिवर्तन पर मीडिया से बघेल बोले…
कल राहुल गांधी के साथ चल रही मीटिंग के बाद भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि, राहुल गांधी अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ की पूरी राजनीति कल दिन भर दिल्ली में ही केंद्रित रही। प्रदेश के बड़े नेता जिसमें मंत्री, विधायक यहां तक कि नगर निगम के महापौर भी शामिल है, दिल्ली दरबार के चक्कर लगाते हुए नजर आए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर कई विकास की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button