संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा। इस बार कांग्रेस ने मोदी सरकार को कोरोना, किसान आंदोलन, महंगाई समेत कई मुद्दों पर घेरने का प्लान बना लिया है। साथ ही दिल्ली के राजनीतिक गलियारों से ये खबर आ रही कि सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस लोकसभा में अपने नेता अधीर रंजन चौधरी को हटा सकती है।
14 जुलाई को होगा फैसला
संसद का सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी ने 14 जुलाई को अपनी संसदीय रणनीतिक समूह की एक बैठक बुलाई है। संसद सत्र के शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। यह बैठक पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होनी है। यह बैठक वर्चुअल होगी जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी संसद के अंदर मोदी सरकार को घेरने के लिए बड़े रणनीतिक फैसले ले सकती है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस, लोकसभा में अपनी पार्टी के नेता का चेहरा बदल सकती है। अब तक लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर अधीर रंजन चौधरी मोदी सरकार पर अपने तीखे सवालों की बौछार करते नजर आए हैं। लेकिन अब पार्टी अधीर रंजन चौधरी के बजाए किसी और को लोकसभा में नेता विपक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के मूड में है।
इन नामों पर हो रही चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधीर रंजन चौधरी को हटाने का मन कांग्रेस हाईकमान ने बना लिया है। उनकी जगह पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले किसी नाराज नेता को ये कुर्सी दी जा सकती है। अभी शशि थरूर, मनीष तिवारी, गौरव गोगोई, रवनीत सिंह बिट्टू और उत्तम कुमार रेड्डी आदि के नाम पर विचार किया जा रहा है।
Back to top button