छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से सटे इलाकों में आया भूकम्प, मचा हड़कंप… लोग निकले घरों से बाहर

मध्यप्रदेश। कोरोना के बीच अनूपपुर जिला मुख्यालय, शहडोल जिले के कुछ हिस्से और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाकाें में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बता दें, भूकम्प के झटकों के बाद घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना था कि कुछ सेकंड तक दीवारें, पंखे और सामान हिलने लगे। लेागों ने इस कंपन को स्पष्ट महसूस किया।

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:54 बजे अचानक दीवारें, पंखे और सामान हिलने लगे। लोगों को समझते देर नहीं लगी। लोग बचने के लिए अपने-अपने घराें से बाहर निकल आए।

जानकारों के अनुसार भूकंप का केंद्र अनूपपुर-बिलासपुर की सीमा पर था। अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा, चचाई, धनपुरी में यह झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक जमीन में 10 किमी की गहराई पर 3.9 तीव्रता का भूकंप था।

उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों में भी आया भूकम्प

आपको बता दें, कि बीते दिनों में उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और सिक्किम जैसे प्रदेशों में पिछले हफ्ते भूकंप आया था। हालांकि, इन राज्यों में भी भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, इस वजह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान नहीं हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button