भारत

बड़ी खबर: कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ओपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर| कश्मीर घाटी के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। बता दें, कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था।

घेराबंदी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। बता दें, इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर आतंकी संगठन का पकड़ा गया कमांडर मलिक उमैद अपने हैंडलर से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क में था।

कश्मीर में मौजूद आतंकियों ने ही उसे हथियार लेने जम्मू भेजा था। कश्मीर में मौजूद और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के कहने पर उसने ऐसा किया था। उमैद से पूछताछ करने पर यह पता चला है कि जम्मू बस स्टैंड पर एक व्यक्ति ने उसे हथियार और नकदी दी थी। यह व्यक्ति जम्मू-कश्मीर के बाहर का भी हो सकता है।

उक्त व्यक्ति की तलाश में पुलिस पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी दबिश देकर तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है। डीएसपी परोपकार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले की जांच का खुलासा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button