Uncategorized

किसानों के लिए बड़ी खबर, एक बोरी खाद की जगह सिर्फ आधे लीटर में होगा काम! मार्केट में आया नैनो यूरिया

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है। दरअसल अब एक बोरी यूरिया खाद महज 500 ML की बोतल में मिलेगी। सुनने में आपको भले ही यह अटपटा लगे, लेकिन IFFCO के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने पर यह कर दिखाया है।
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया (Nano Urea) लिक्विड पेश किया है।‌ IFFCO के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने इसे कलोल स्थित नैनो जैवप्रौद्योगिकी अनुसंधान केन्द्र में तैयार किया है। इसे पौधों के पोषण में प्रभावी व असरदार पाया गया है।
READ MORE: आज से रायपुर में खुलेंगे बार-रेस्टोरेंट और होटल, जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

IFFCO की 50वीं आमसभा की बैठक में विश्व की पहली नैनो यूरिया को पेश किया गया, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है। IFFCO दावा है कि नैनो यूरिया के प्रयोग से फसलों की उपज में आठ फीसद तक बढ़ेगी। फसलों व उपज की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ खेती की लागत में कमी आएगी, जिससे किसानों की आमदनी को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
READ MORE: CM भूपेश ने लॉन्च की ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ योजना, अब घर बैठे मिलेंगी ये 22 सेवाएं
क्या है नैनो यूरिया का मतलब?
नैनो यूरिया का मतलब यह है कि इसे बहुत छोटे आकार में ज्यादा क्षमता के साथ तैयार किया गया है। IFFCO नैनो यूरिया तरल की 500 ML. की एक बोतल सामान्य यूरिया के कम से कम एक बैग यानी बोरी के बराबर होगी। इसके प्रयोग से किसानों की लागत कम होगी।
READ MORE: कोरोना के बाद चीन में एक और वायरस लोगों में फैलना शुरू, H10N3 बर्ड फ्लू का पहला मरीज मिला
IFFCO नैनो यूरिया का उत्पादन जून 2021 तक आरंभ होगा और शीघ्र ही इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। इफको ने किसानों के लिए 500 ML. नैनो यूरिया की एक बोतल की कीमत 240 रुपये निर्धारित की है जो सामान्य यूरिया के एक बैग के मूल्य से 10 फीसदी कम है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button