छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। इस बीच दिल्ली से कुछ वरिष्ठ नेताओं के पर्यवेक्षक बनकर रायपुर आने की भी चर्चा है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार 3 बजे के करीब रायपुर हवाई अड्डे पहुंच गए। सिंहदेव की ओर से बताया गया, वे पारिवारिक कारणों से दिल्ली जा रहे हैं। कल लौट आएंगे। बता दें सिंहदेव शनिवार रात को ही रायपुर लौटे हैं। उस दिन उन्होंने बताया था, विभागीय कामकाज पर ध्यान रखते हुए वे हाइकमान के फैसले का इंतजार करेंगे।
बता दें दिल्ली से वापस लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा था कि अभी जो हुआ वो अंतिम नहीं है। राहुल गांधी के प्रदेश दौरे के बाद ही हाईकमान किसी नतीजे पर पहुंचेगा। सीएम पद पर बाबा से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ स्थाई नहीं है। ”जो एक चीज स्थाई है वह परिवर्तन है” बाबा की इन बयानों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है बाबा ने आगे कहा कि बड़े निर्णय लेने में समय लगता ही है इसलिए हाईकमान को भी समय लग रहा है लेकिन निर्णय छत्तीसगढ़ के पक्ष में होगा।
वहीं दोनों नेता दावा कर रहे हैं कि उन्होंने राहुल गांधी से खुलकर बात कह दी है। अब कांग्रेस आलाकमान का जो भी फैसला होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा। ऐसे में राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ में संभावित प्रवास के दौरान दोनों तरफ से शक्ति प्रदर्शन की संभावना बढ़ गई है।
बाबा डेढ़ सप्ताह से दिल्ली में थे
TS सिंहदेव पिछले डेढ़ सप्ताह से दिल्ली में हैं। 24 अगस्त को Rahul Gandhi से मुलाकात के बाद भी वे वहीं जमे हुए थे। उनको संकेत मिले थे कि soniya Gandhi के साथ बैठक का बुलावा कभी भी आ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिंहदेव ने बताया, 25 अगस्त को वे लौट रहे थे, लेकिन पीएल पुनिया के कहने पर रुक गए।