भारत में कोरोना की तीसरी के देर से आने की संभावना है। जिससे देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का समय मिल सकता है। ये बात रविवार को COVID वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एन.के.अरोड़ा ने कही। उन्होंने कहा कि ICMR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च एक स्टडी लेकर आया है। उन्होंने कहा, “हमारे पास देश में हर किसी का टीकाकरण करने के लिए 6-8 महीने का टाइम है।आने वाले दिनों में, हमारा लक्ष्य हर दिन 1 करोड़ खुराक देने का है”
डॉ. एन.के.अरोड़ा ने कहा है कि हमारे पास 6 से 8 महीने का वक्त है। जिससें सभी लोगों को वैक्सीन दी जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारा टारगेट रोज 1 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का है। उन्होंने जुलाई या अगस्त से बच्चों को भी वैक्सीन लगने की उम्मीद जताई है।
चेयरमैन ने कहा कि जुलाई अंत से या फिर अगस्त से 12-18 उम्र वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगने की उम्मीद भी जताई है। उन्होंने जानकारी दी कि Zydus Cadila की कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। अरोड़ा ने कहा, ‘ Zydus Cadila वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो गया है। जुलाई के आखिर या अगस्त तक हम संभवत: वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। 12-18 उम्र वर्ग के बच्चों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी।’
Back to top button