Bihar Board 10th Result 2021: सोशल मीडिया पर लोग टॉपर्स को दे रहे जमकर बधाई
द गुप्तचर डेस्क| बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2021) जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट छात्र ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर भी सब तरफ बिहार बोर्ड रिजल्ट की ही चर्चा है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस साल 16 लाख से अधिक छात्रों ने अपीयर किया था. इस बार 8 लाख 37 हजार 803 लड़कों और 8 लाख 46 हजार 663 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच हुई थी. पिछले साल के मुकाबले इस बार का रिजल्ट कम रहा है.
10वीं की परीक्षा में इस साल 78.17 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इस बार तीन छात्र संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं, जिनमें दो लड़कियां हैं. इस साल पूजा, शुभदर्शिनी और संदीप बने टॉपर. सोशल मीडिया पर भी आज सुबह से बिहार बोर्ड रिजल्ट का हो हल्ला मचा हुआ है. स्टूडेंट्स से लेकर उनके पेरेंट्स तक बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.
अब जबकि रिजल्ट डिक्लेअर हो गए हैं तो सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में जानकारी जुटाने में लग गये हैं. किसी को टॉपर के बारे में जानने में दिलचस्पी है तो किसी को पास हुए स्टूडेंट्स का परसेंट और मार्क्स में रूचि है. ट्विटर पर भी बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़े कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. लोग इन पर तरह-तरह के पोस्ट और कमेंट कर रहे हैं.
टॉपर-
रिजल्ट अनाउंस-
टॉपर लिस्ट-
रिजल्ट-