वारदात

हादसे में हाथ ने काम करना बंद कर दिया, नाराज पत‍ि ने रची हत्या की साजिश, सवा लाख की सुपारी देकर मरवा दी गोली

मुंगेर। ब‍िहार के मुंगेर में 15 नवंबर को दीपिका शर्मा हत्याकांड हुआ था। अब पुलिस ने 36 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर द‍िया है। हत्या के पीछे सीआईएसएफ में कार्यरत पति ही जिम्मेदार था। उसने पांच अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, एक हादसे में मृतका के हाथ में गोली लग गई थी जिसकी वजह से उसका हाथ डैमेज हो गया था। हाथ काम नहीं करने से पति नाराज हो गया। उसने अपनी पत्नी की हत्या के लिए एक लाख बीस हजार रुपये की सुपारी दी और उसे मरवा डाला।
READ MORE: NTPC Recruitment 2021: एनटीपीसी ने निकाली बंपर वैकेंसी, जानिए इतनी होगी सैलरी…
मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला की हत्या हो गई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि सोमवार की सुबह अपराधियों ने दीपिका शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में मृतका के भाई कुमार भानु के बयान पर शिकायत दर्ज क‍िया था।
कॉल ड‍िटेल से मिला अहम सुराग 
एसडीपीओ के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया। जब टीम ने जांच-पड़ताल करना प्रारंभ किया तो परिजनों की संलिप्तता का सुराग मिला। फिर पुलिस ने मृतका के देवर छोटू शर्मा, ससुर राजीव कुमार एवं फुफेरे देवर सुमित कुमार की कॉल डिटेल निकाली क्योंकि छोटू व सुमित हत्या के दिन घर पर ही मौजूद थे।
READ MORE: PAN कार्ड है आवश्यक दस्तावेज, शादी के बाद करना चाहते हैं बदलाव तो करें ये…
पुलिस ने जब कॉल डिटेल के आधार पर जांच की तो कोतवाली थाना क्षेत्र के शामपुर निवासी शूटर गौतम कुमार, संजीव कुमार एवं पतलू के बारे में फ़ोन पर हुई बातचीत का पता लगा। फिर पुलिस ने तीनों के घरों में रेड डाला और पुलिस ने गौतम व संजीव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पतलू फरार हो गया।
कराना चाहता था हत्या 
जब पुलिस ने गिरफ्तार शूटर गौतम कुमार से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार कर लिया। उसने कहा कि सुमित कुमार ने लगभग एक महीने पहले फोन कर यह कहा था कि मेरे भाई रवि कुमार जो कि सीआइएसएफ धनबाद में कार्यरत हैं, वह अपनी पत्नी का मर्डर कराना चाहता है। 1 लाख 20 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। फिर सुमित ने अपने फोन से गौतम को रवि कुमार से बात कराई और एडवांस में 20 हजार रुपये गौतम को दे दिए।
READ MORE: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में CBI का शिकंजा: संचार क्रांति वाले फोन से वीडियो अपलोड होने की आशंका
मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि वर्ष 2017 में मृतका दीपिका शर्मा के मायके में गोलीबारी की घटना हो गई थी। उस दौरान मृतका सात माह की प्रेग्नेंट थी। घटना में गोली लगने की वजह से मृतका की मां की मौत हो गई थी और दीपिका को दो गोली लग गई थी। इसमें उसके बायें हाथ में एक गोली लगी थी। इसके कारण हाथ ने काम करना बंद कर द‍िया था। इस वजह से मृतका के ससुराल वाले उसे नापसंद करने लगे थे।
READ MORE: 12 साल की बच्ची से नाबालिग ने किया दुष्कर्म, तीन महीने की हुई गर्भवती, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पुल‍िस ने किया गिरफ़्तार
आगे एसपी ने कहा क‍ि पत्नी के हाथ डैमेज हो जाने से नाराज पति और ससुराल वालों ने दीपिका के मर्डर की साजिश रची। सोमवार को जब दीपिका टॉयलेट जा रही थी, तो उसी दौरान शूटर चारदीवारी फांदकर अंदर आ गए और दीपिका पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे दीपिका की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल आरोपी पति, उसके दो भाई और दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button