दरभंगा: बिहार के दरभंगा से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया। पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और से संबंध हैं। पति ने पत्नी को चरित्रहीन बताकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।
सिर मुंडवाने तक भी पति को संतोष नहीं हुआ, इसलिए उसने अपनी पत्नी के चेहरे का रंग साफ कर दिया। अब इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद दोषी पति को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के चापकही गांव का है। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला के पति का नाम रणवीर सदा है। उन्होंने पूरे मामले को अंजाम दिया। इसमें कुछ लोगों के भी शामिल होने की चर्चा है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद रणवीर सदा ने अपनी गलती मान ली है और अपनी पत्नी को अपने साथ रखने पर राजी हो गए हैं।
उधर, हाल ही में गुरुवार को अंधविश्वास के मद्देनज़र नवादा राज्य में एक महिला को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई। किसी तरह आग की लपटों में घिरी महिला ने दौड़ते हुए पास के तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी। मामले के बाद से पूरे इलाके में तनाव है और पुलिस गांव में जांच कर रही है।