छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर अपने ही साथी की हत्या की, प्रेस नोट जारी कर ली जिम्मेदारी, मुखबिरी का लगाया आरोप

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा कथित तौर पर तीन लोगों की हत्या के मामले में गंगालूर एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है। नक्सली संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति में 29 दिसंबर को मिलिशिया कमांडर पुनेम कमलू की जनअदालत लगाकर हत्या किए जाने की जिम्मेदारी ली है।‌
कमेटी के नाम से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनके द्वारा तीन ग्रामीणों को नहीं बल्कि एक ही माओवादी की हत्या की गई है। नक्सलियों ने मारे गए नक्सली पर पुलिस मुखबिर, बहन के साथ शारिरिक संबंध बनाने और आत्मसमर्पण करने की तैयारी का आरोप लगाया है।
बस्तर के IG सुंदरराज पी ने जानकारी दी थी कि गुरुवार की रात जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने युवक-युवती की हत्या की थी, वे दोनों हार्डकोर नक्सली थे। जिले के गांगलूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव पुसनार-इडिनार इलाके में माओवादियों ने जन अदालत लगाई थी। इस जन अदालत में सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button