छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की मुख्य परीक्षा की तारीख, जानिए कौन से शहरों में होंगे परीक्षा केंद्र…

CGPSC Exam time table: 
CGPSC की तैयारी करने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा की तारीख (CGPSC Exam time table) जारी हो गई है। यह परीक्षा 26 मई से शुरू होगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार इस परीक्षा के लिए 6 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, दुर्ग व भिलाई शामिल हैं।
बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 13 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। प्रारंभिक परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी शामिल हुए जिसके परिणाम मार्च में जारी हुए। इसमें 2548 लोगों ने मुख्य परीक्षा के क्वालीफाई किया था। प्रारंभिक परीक्षा पास किए हुए लोग इस महीने 26, 27, 28 और 29 मई को मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में सियान क्लिनिक का आयोजन, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का होगा मुफ्त ईलाज
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 26, 27, 28 और 29 मई को इन चार दिनों में सात प्रश्न पत्रों की परीक्षा होगी। 26, 27, 28 मई को पालियों में परीक्षा होगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक पाली और दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली का समय निर्धारित हैं। 29 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की एक पाली में ही परीक्षा होगी।

Related Articles

Back to top button