छत्तीसगढ़

शादी के 4 साल बाद नहीं हुआ बच्चा, पति व परिजनों ने किया प्रताडि़त, युवती ने लगाई फांसी…

बिलासपुर कुंदरापारा निवासी नवविवाहिता द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या करने के मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर अपराध दर्ज कर सास व ससुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला की शादी के 4 साल बाद भी बच्चा न होने पर नवविवाहिता के सास ससुर उसे लगातार प्रताडि़त कर रहे थे। दोनों को न्यायालय पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार करिश्मा शर्मा पति विनय शर्मा (24) की शादी 2017 में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही कम दहेज लाने की बात कह कर सास व ससुर ने परेशान करना शुरू कर दिया। शादी के चार साल बीतने के बाद भी जब करिश्मा को बच्चा नहीं हुआ तो सास सुमित्रा शर्मा पति रामकुमार (67) व ससुर राम कुमार शर्मा पिता भागीरथी शर्मा (67) परेशान करने लगे थे।
READ MORE: आप भी कर सकते हैं सनी लियोनी के साथ काम! एक्ट्रेस ने फैंस को दिया मौका, बस करना होगा यह दिलचस्प काम…
सास व ससुर की प्रताडऩा से तंग आकर करिश्मा शर्मा ने 5 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका के पति विनय शर्मा की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू तो पुलिस को करिश्मा की एक डायरी मिली इसमें उसने आत्म हत्या के कारणों का खुलासा किया था।
मिले सुसाइड नोट व नवविवाहिता के माता गीता तिवारी पति कमलेश तिवारी (42), पिता कमलेश तिवारी पिता रुपचंद तिवारी (51), बहन निकिता तिवारी पिता कमलेश तिवारी निवासी भटगांव बिल्हा के बयान के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने धारा 306 बी के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज कर किया। दर्ज अपराध पर कार्रवाई करते हुए सिरगिट्टी पुलिस ने ससुर रामकुमार शर्मा पिता भागीरथी शर्मा व सास सुमित्रा शर्मा पति रामकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
READ MORE: बीईओ के चालक ने स्कूल में सातवीं की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार, हेडमास्टर सस्पेंड
पति अच्छे हैं सास व ससुर को भेजना जेल
करिश्मा शर्मा ने अपनी डायरी में लिखा की पति विनय शर्मा पिता रामकुमार शर्मा बहुत अच्छे हैं। सास ससुर द्वारा प्रताडि़त करने पर वह सभी से लड़ते हैं। सास व ससुर काफी परेशान करते है ंबेटे की दूसरी शादी करने को बोल कर मुझे घर से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। एक बार घर से निकाल भी चुके हैं। दोनों बहुंत परेशान करते हैं इन्हें जेल भेजना पति को कुछ नहीं करना लिखा है।
सिरगिटटी थाना प्रभारी ने बताया कि नवविवाहिता के सुसाइड करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सास व ससुर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button