छत्तीसगढ़

बिलासपुर में हटाया गया नाइट कर्फ्यू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में बढ़ते मामले और ओमिक्रोन वैरियंट की वजह से कलेक्टर ने बिलासपुर में नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया था। अब उसे समाप्त कर दिया गया है।
बिलासपुर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने नाइट कर्फ्यू को समाप्त करते हुए होटल ढाबे और रेस्टोरेंट्स से फ़ूड डिलीवरी रात के 12 बजे तक करने का निर्देश जारी किया है।
READ MORE: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद एक्शन में आई पुलिस, अवैध रेत खनन पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई
जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी के महीने में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था। इसके अतिरिक्त रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक सभी चीजों को बंद रखने का फैसला लिया गया था।
मगर इन सबके बाद भी शहर और जिले में कोरोना के लगातार मामलों में वृद्धि देखने को मिला था। वहीं, जनवरी महीने के मध्य में बिलासपुर जिले में कोरोना की पीक भी आई थी, जिसमें रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी था।
READ MORE: फेरों के दौरान मौनी के साथ होने वाला था एक्सीडेंट, लाल रंग का जोड़ा पहनकर मदद के लिए चिल्लाया मौनी, देखें यह वीडियो
अब चूंकि धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी कर नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया है। अब से रात में होने वाली गतिविधियां फिर से पूरी तरह से शुरु हो पाएंगी। मगर अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ, इसे लेकर लगातार जिले का स्वास्थ्य अमला सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button